इचाक में चला बुलडोजर

इचाक : रांची-पटना मार्ग पर इचाक मोड़ पर मंगलवार को अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासनिक कार्रवाई की गयी. अतिक्रमण को हटाने के लिए यहां बुलडोजर का प्रयोग किया गया. बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण के दायरे में पड़नेवाले मकानों व दुकानों को ध्वस्त किया गया.इस दौरान एनएच के दोनों ओर कई मकानों व दुकानों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2017 1:20 AM
इचाक : रांची-पटना मार्ग पर इचाक मोड़ पर मंगलवार को अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासनिक कार्रवाई की गयी. अतिक्रमण को हटाने के लिए यहां बुलडोजर का प्रयोग किया गया.
बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण के दायरे में पड़नेवाले मकानों व दुकानों को ध्वस्त किया गया.इस दौरान एनएच के दोनों ओर कई मकानों व दुकानों का हटाया गया. प्रशासनिक कार्रवाई देख कुछ लोगों ने स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लिया. एसडीओ शशिरंजन के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया. सीओ कुंवर सिंह पाहन व सीआइ सीताराम मेहता दिन भर अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यस्त रहे. अतिक्रमण हटाने का काम दिन के 10 बजे से शुरू हुआ, जो देर शाम तक चला. मालूम हो कि हजारीबाग से बरही तक फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर प्रशासन अतिक्रमण करनेवालों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है. सीओ श्री पाहन ने कहा कि स्वेच्छा से मापी के मुताबिक ग्रामीण अतिक्रमण हटा लें, तो प्रशासन को मदद मिलेगी.