आवास ले-आउट का किया निरीक्षण
कर्रा : खूंटी उप विकास आयुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल गुरुवार को कर्रा प्रखंड अंतर्गत बमरजा पंचायत के टीमडा बरटोली ग्राम में पीएम आवास के ले-आउट का निरीक्षण किया. साथ ही साथ स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण का भी जायजा लिया. उन्होंने मुखिया रंजीता देवी से कहा कि सिर्फ शौचालय बनवाने नहीं होगा, इसे […]
कर्रा : खूंटी उप विकास आयुक्त मृत्युंजय कुमार वर्णवाल गुरुवार को कर्रा प्रखंड अंतर्गत बमरजा पंचायत के टीमडा बरटोली ग्राम में पीएम आवास के ले-आउट का निरीक्षण किया. साथ ही साथ स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण का भी जायजा लिया. उन्होंने मुखिया रंजीता देवी से कहा कि सिर्फ शौचालय बनवाने नहीं होगा, इसे प्रयोग करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित भी करें.
मुखिया ने कहा कि अभी 35 शौचालय का निर्माण हो रहा है, कुछ लाभुक स्वयं भी शौचालय बना रहे हैं. डीडीसी ने बीडीओ प्रभात रंजन चौधरी को निर्देश दिया की वे ब्लॉक स्टाफ को ब्लॉक में रह कर एवं पंचायत कर्मी पंचायत में रह कर कार्य करना सुनिश्चित करायें.
काम नहीं करनेवालों को निलंबित नहीं, सेवा से बरखास्त करूंगा. दो दिन के अंदर पीएम आवास जीरो से एक कमरे का निबंधन करें. बीडीओ ने कहा कि प्रखंड के 706 पीएम आवास के लाभुकों के खाते में पहली किस्त भेज दी गयी है. मौके पर सहायक अभियंता प्रणव कुमार, कनीय अभियंता संजीत कुमार, बीपीओ जयप्रकाश मानकी, जनसेवक पूनम प्रिया उपस्थित थे.