विद्यार्थियों के लिए खेल बेहद जरूरी : रानी टूटी

खूंटी. स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है. खेल से सदभाव व समन्वय की भावना का विकास होता है. विद्यार्थियों के लिए खेल बेहद जरूरी है. यह बातें नगर पंचायत अध्यक्ष रानी टूटी ने कही. वह शुक्रवार को पेलोल स्थित कैथरीन एकेडमी स्कूल के वार्षिकोत्सव के मौके पर बच्चों को संबोधित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2017 7:39 AM
खूंटी. स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है. खेल से सदभाव व समन्वय की भावना का विकास होता है. विद्यार्थियों के लिए खेल बेहद जरूरी है. यह बातें नगर पंचायत अध्यक्ष रानी टूटी ने कही. वह शुक्रवार को पेलोल स्थित कैथरीन एकेडमी स्कूल के वार्षिकोत्सव के मौके पर बच्चों को संबोधित कर रही थीं. प्राचार्या सिस्टर सरिता ने कहा कि स्कूल की कोशिश कम खर्च में बच्चों को आधुनिक शिक्षा देने की है.
प्रबंधक सिस्टर स्नेहा ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास स्कूल की प्राथमिकता बनी रहेगी. मौके पर विद्यार्थियों के लिए कई प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें स्कूल के रेड, ब्लू, ग्रीन व येलो हाउस के
बच्चों ने हिस्सा लिया. विजयी प्रतिभागियों को नगर पंचायत अध्यक्ष रानी टूटी ने पुरस्कृत किया. इससे पूर्व बच्चों ने नृत्य- संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किये. मौके पर सिस्टर रोसालिया, बसंती, विमल मिश्र, वीरेन कंडुलना, पुष्पा बारला, सचिन, लुइस, समीर आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version