40 एकड़ भूमि पर लगे पोस्ते को पुलिस ने नष्ट किया
एसपी को विभिन्न गांवों में पोस्ते की खेती की मिली थी सूचना दो टीम गठित कर एसपी ने की कार्रवाई खूंटी : पोस्ते की खेती नष्ट करने की मुहिम के छठवें व सातवें दिन बुधवार को पुलिस ने लांदूप, चंडोर, जोजोहातू, उतरूंग, गाडूडीह, हितूटोला एवं सेनेगुटू में करीब 40 एकड़ भूमि पर लगे पोस्ते की […]
एसपी को विभिन्न गांवों में पोस्ते की खेती की मिली थी सूचना
दो टीम गठित कर एसपी ने की कार्रवाई
खूंटी : पोस्ते की खेती नष्ट करने की मुहिम के छठवें व सातवें दिन बुधवार को पुलिस ने लांदूप, चंडोर, जोजोहातू, उतरूंग, गाडूडीह, हितूटोला एवं सेनेगुटू में करीब 40 एकड़ भूमि पर लगे पोस्ते की फसल को नष्ट किया.
एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त गांवों में व्यापक रूप से पोस्ते की खेती की गयी है. सूचना मिलने पर उन्होंने दो टीम का गठन किया. पहले टीम में एसडीपीओ रणवीर सिंह, मुख्यालय डीएसपी विकास आनंद लांगुरी, मुरहू थानेदार दिनेश प्रजापति, पुअनि राजेन कुमार, सअनि जुमराती अंसारी, बसंत राम, कमलेश चौधरी व पुलिस बल को शामिल किया गया. दल ने लांदूप, चंडोर, जोजोहातू, उतरूंग, गाडुडीह गांव में दबिश देते हुए करीब 30 एकड़ खेत में लगे पोस्ते की खेती को नष्ट कर दिया.
पुलिस की दूसरी टीम में शामिल अवर निरीक्षक भगवान प्रसाद झा ने पुलिस बल के साथ हितूटोला, सेनेगुटू गांव में छापेमारी कर करीब आठ एकड़ भूमि पर लगे पोस्ते की खेती को नष्ट कर दिया. इससे पूर्व एसपी के निर्देश पर पुलिस गत सात फरवरी को अनिगड़ा, चांडेडीह तथा डऊगामा में छापेमारी कर दो एकड़ भूमि पर लगे पोस्ते की खेती को नष्ट किया था. पुलिस की कार्रवाई से अवैध पोस्ते की खेती करनेवालों के बीच हड़कंप व्याप्त है.