94 प्रतिशत बच्चों को मिली पोलियो की खुराक
पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन रविवार को बूथों में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी.
प्रतिनिधि, खूंटी : पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन रविवार को बूथों में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी. पहले दिन जिले ने कुल 94 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया. जिले में कुल 98,151 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य था. जिसमें से 91,977 बच्चों को दवा दी गयी. अभियान के तहत अड़की प्रखंड का 93 प्रतिशत, कर्रा में 95 प्रतिशत, खूंटी में 95 प्रतिषत, मुरहू में 93 प्रतिशत, रनिया में 92 प्रतिशत, तोरपा में 94 प्रतिशत और खूंटी अर्बन में कुल 93 प्रतिशत बच्चों को दवा दी गयी. छूटे हुए बच्चों को 26 और 27 अगस्त को घर-घर जाकर दवा पिलायी जायेगी. कर्रा में कुल 18,115 बच्चों को दी गयी दवा : कर्रा. सीएचसी कर्रा में पल्स पोलियो अभियान का उदघाटन जिप उपाध्यक्ष मंजू देवी व प्रभारी डॉ शकील अहमद ने बच्चे को पल्स पोलियो की खुराक पिलाकर किया. प्रखंड में पहले दिन रविवार को कुल 18,115 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दी गयी. पूरे प्रखंड में कुल 19,112 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. छुटे हुए बच्चों को 26 अगस्त और 27 अगस्त को घर-घर जाकर पोलियो का ड्रॉप दिया जाएगा. मौके पर डॉ विजय प्रसाद, प्रदीप कुमार कुंडू, राजेश दुबे, शेख इदरीस, सुनील कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है