स्कूल कर रहा बेहतर कार्य
डकरा : खलारी क्षेत्र के सबसे पिछड़े और मजदूरों की कॉलोनी में झारखंड पब्लिक स्कूल सराहनीय कार्य कर रहा है. ऐसे संस्थान को हर तरह की सुविधा देने की जरूरत है. उक्त बातें झारखंड विधान सभा के मनोनीत एंग्लो-इंडियन विधायक जेजी गॉलेस्टिन ने गुरुवार को मोहननगर डकरा स्थित झारखंड पब्लिक स्कूल के 12वें स्थापना दिवस […]
डकरा : खलारी क्षेत्र के सबसे पिछड़े और मजदूरों की कॉलोनी में झारखंड पब्लिक स्कूल सराहनीय कार्य कर रहा है. ऐसे संस्थान को हर तरह की सुविधा देने की जरूरत है. उक्त बातें झारखंड विधान सभा के मनोनीत एंग्लो-इंडियन विधायक जेजी गॉलेस्टिन ने गुरुवार को मोहननगर डकरा स्थित झारखंड पब्लिक स्कूल के 12वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही.
भाजपा के सुरेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार विद्यालय को जो मदद मिलती है, वह जेपीएस को दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे.
समारोह को जिप सदस्य अब्दुल्लाह अंसारी, प्रमुख सोनी तिग्गा, विद्यालय समिति के अध्यक्ष एसपी सिन्हा, सचिव गणेश सिन्हा, निदेशक अभिषेक चौहान ने भी संबोधित किया.
कार्यक्रम का संचालन स्मिता गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य विकास कुमार ने किया. समारोह में विद्यालय के छोटे बच्चों ने कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. इस अवसर पर जगीन चौहान, संजय चौहान, इंदिरा देवी, नेहा गिरि, सुरेंद्र चौहान, संजय ओझा, अभिभावक व बच्चे मौजूद थे.