चयनित योजनाओं का काम शुरू करें

बीडीअो ने की बिरहू व रेवा के ग्रामीणों के साथ बैठक खूंटी : प्रशिक्षु आइएएस सह बीडीओ खूंटी विजया जाधव ने शुक्रवार को बिरहू एवं रेवा गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की. ग्रामीणों से कहा कि मनरेगा के तहत चयनित योजनाओं का कार्य शुरू करें. विभाग जनता को विकास योजनाओं का लाभ देने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2017 9:00 AM
बीडीअो ने की बिरहू व रेवा के ग्रामीणों के साथ बैठक
खूंटी : प्रशिक्षु आइएएस सह बीडीओ खूंटी विजया जाधव ने शुक्रवार को बिरहू एवं रेवा गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की. ग्रामीणों से कहा कि मनरेगा के तहत चयनित योजनाओं का कार्य शुरू करें. विभाग जनता को विकास योजनाओं का लाभ देने के लिए कटिबद्ध है. ग्रामीणों ने बीडीअो से कुंआ, बकरी शेड, सड़क, मुर्गी पालन, बागवानी, जमीन समतलीकरण का कार्य कराने की बात कही. इस पर बीडीअो ने कार्य जल्द से जल्द शुरू करने की अनुमति दी.
बैठक के दौरान मान्हू के मंगरा पाहन, सुनील संगा, सुलेमान संगा, जोहन संगा, राम मुंडा ने सड़क निर्माण में किये गये काम का मजदूरी भुगतान नहीं होने का आरोप लगाया. इस पर बीडीअो ने संबंधित अधिकरियों को मामले की त्वरित जांच कर बकाया मजदूरी का भुगतान करने का निर्देश दिया. अन्य ग्रामीणों की समस्या व शिकायत को भी उन्होंने गंभीरता से लिया. महिलाओं से मिल कर स्वच्छता अभियान के तहत घर में जल्द से जल्द शौचालय बनाने की अपील की.
कहा कि शौचालय निर्माण के लिए सरकार 12 हजार रुपये देगी. मौके पर मुखिया सुशील संगा, राजेश महतो आदि मौजूद थे. प्रशिक्षु आइएएस सह बीडीअो के गांव पहुंच कर समस्या से अवगत होने से ग्रामीण काफी खुश थे. उनका कहना था कि पहली बार गांव में कोई अधिकारी आकर विकास की बाबत सकारात्मक पहल कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version