शिक्षा ही विकास की कुंजी : संगीता टाना

संत रविदास की तरह मानव प्रेमी बनें आंबेडकर उच्च विद्यालय में रविदास जयंती सह विदाई समारोह खलारी : खलारी गुलजारबाग स्थित आंबेडकर उच्च विद्यालय में रविदास जयंती सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि श्रमिक महाविद्यालय डकरा के प्रोफेसर सह पत्रकार मुक्तिनाथ गिरी थे. समारोह में स्कूल से विदा होनेवाले दसवीं के छात्र-छात्राओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2017 9:01 AM
संत रविदास की तरह मानव प्रेमी बनें
आंबेडकर उच्च विद्यालय में रविदास जयंती सह विदाई समारोह
खलारी : खलारी गुलजारबाग स्थित आंबेडकर उच्च विद्यालय में रविदास जयंती सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि श्रमिक महाविद्यालय डकरा के प्रोफेसर सह पत्रकार मुक्तिनाथ गिरी थे. समारोह में स्कूल से विदा होनेवाले दसवीं के छात्र-छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया. समारोह में मुक्तिनाथ ने कहा कि हमें संत रविदास की तरह सहनशील, मानव प्रेमी बनने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में हमेशा गतिशील ठहराव होनी चाहिए तथा छात्रों को अपनी जिम्मेवारी दसवीं से ही समझ लेनी चाहिए. गिरी ने मैट्रिक परीक्षा में भाग लेने वाले स्कूल के सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अच्छे अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन करने की बात कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामसूरत यादव ने की. संचालन रवींद्र नाथ चौधरी ने किया.
मौके पर स्कूल के निदेशक एचके दुबे, सूरज मुंडा, आनंद कुमार, कुलदीप लोहरा, विकास कुमार सिंह, बादल कुमार, संजीत तुरी, सरोज चौधरी, वंदना गोप, तहसीन कौशर, अनिता कुमारी, प्रीति कुमारी, सोनम कुमारी, बेबो कुमारी, चामु तुरी, बुद्धराम मुंडा, अनुप्रिया, भारती कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version