तीन केंद्रों पर 974 बच्चे देंगे मैट्रिक परीक्षा
खलारी. खलारी प्रखंड कार्यालय में मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्वक और कदाचारमुक्त कराने के लिए बीडीओ रोहित सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में बीडीओ ने बताया कि खलारी प्रखंड में तीन केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा होगी. जनता हाइ स्कूल खलारी, आदर्श हाइ स्कूल शांतिनगर एवं एसीसी हाइ स्कूल खलारी को परीक्षा केंद्र बनाया गया […]
खलारी. खलारी प्रखंड कार्यालय में मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्वक और कदाचारमुक्त कराने के लिए बीडीओ रोहित सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में बीडीओ ने बताया कि खलारी प्रखंड में तीन केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा होगी.
जनता हाइ स्कूल खलारी, आदर्श हाइ स्कूल शांतिनगर एवं एसीसी हाइ स्कूल खलारी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इनमें कुल 974 बच्चे परीक्षा देंगे. जनता हाइ स्कूल में 317, आदर्श उच्च विद्यालय में 381 तथा एसीसी हाइ स्कूल में 276 बच्चे परीक्षा देंगे. यह परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होगी. केंद्रों पर सुरक्षा एवं परीक्षार्थियों की सुविधा पर विचार-विमर्श किया गया. बैंक से प्रश्न पत्र लेकर केंद्रों तक पहुंचाने की विशेष व्यवस्था की जानकारी ली गयी. बैठक में खलारी इंस्पेक्टर एसके श्रीवास्तव, एएसआइ अब्दुल मजीद, बीपीओ सरवरीनाथ चौरसिया, अरविंद कुमार मिश्रा, फादर जुलियानुस एक्का, बीओआइ के प्रबंधक अजय कुमार सिंह, चितरंजन राय व सभी केंद्राधीक्षक उपस्थित थे.