पंसस की बैठक में छाया शौचालय निर्माण में अनियमितता का मामला
केरेडारी : केरेडारी प्रखंड सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक प्रमुख नीतू कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन बीडीओ राजेश कुमार साहू ने किया. बैठक में कृषि विभाग, पीएचड़ी, सहकारिता विभाग, लघु सिंचाई योजना, मनरेगा, स्वास्थ्य, अंचल विभाग समेत कई योजनाओं की जानकारी ली. सहकारिता विभाग की समीक्षा में बताया गया […]
केरेडारी : केरेडारी प्रखंड सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक प्रमुख नीतू कुमारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक का संचालन बीडीओ राजेश कुमार साहू ने किया. बैठक में कृषि विभाग, पीएचड़ी, सहकारिता विभाग, लघु सिंचाई योजना, मनरेगा, स्वास्थ्य, अंचल विभाग समेत कई योजनाओं की जानकारी ली.
सहकारिता विभाग की समीक्षा में बताया गया कि केरेडारी प्रखंड के 16 पैक्सों में दो पैक्स को ही धान खरीद करने का आदेश दिया गया. दोनों पैक्स में 15 हजार दो सौ क्विंटल धान का खरीद हुई. इस संबंध में सीओ मां देवप्रिया ने धान खरीदने व निजी भवनों में धान रख-रखाव की जानकारी बीसीओ से मांगी है. वहीं जिन पैक्सों में अपना भवन या गोदाम नही हैं, इन सब का डाटा अंचल कार्यालय में उपलब्ध कराने की बात कही. स्वच्छता विभाग के तहत केरेडारी को 31 मार्च तक खुले में शौचमुक्त करने की बात कही. जन प्रतिनिधियों ने कहा कि शौचालय निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है.
बुंडू पंसस मीनाक्षी देवी व मोहन महतो ने बताया कि बुंडू खपिया के शौचालय निर्माण हुई अनियमितता को उजागर किया गया. शौचालय का बुनियाद ही कमजोर है. पांच इंच की दीवार बनायी जा रही है. इसके आलावा कृषि विभाग के कर्मियों द्वारा खेती के लिए आये चना को मनमाने तरीके से बांटने व चना की खेती नहीं करने की भी बात कही. मौके पर जिप सदस्य अमिता देवी, उप-प्रमुख राम स्वरूप ओझा, सीओ मांदेव प्रिया, बीएओ अनिश अहमद, बीसीओ सदानंद प्रसाद, पंसस शनिचर गंझू, किरण देवी, सुलेखा देवी, मुखिया द्वारिका गंझू, कजरू करमाली, सुरेश साव व बैजनाथ तिवारी समेत कई लोग शामिल थे.