पर्याप्त मात्रा में नहीं की जा रही है जलापूर्ति

खलारी : एनके एरिया की सबसे बड़ी कॉलोनी मोहन नगर में लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. यहां दो जलमीनार हैं, जिसमें केडीएच फिल्टर प्लांट से पानी भेजा जाता है. फिर वहीं से सभी क्वार्टरों में पानी पाइप द्वारा आपूर्ति की जाती है. पानी की समस्या से जूझ रहे कॉलोनी के लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2017 8:17 AM
खलारी : एनके एरिया की सबसे बड़ी कॉलोनी मोहन नगर में लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. यहां दो जलमीनार हैं, जिसमें केडीएच फिल्टर प्लांट से पानी भेजा जाता है. फिर वहीं से सभी क्वार्टरों में पानी पाइप द्वारा आपूर्ति की जाती है. पानी की समस्या से जूझ रहे कॉलोनी के लोगों ने बताया कि अवैध कनेक्शन इस समस्या का बड़ा कारण है. भरपूर पानी पाने के लिए दर्जनों लोग अवैध तरीके से मुख्य सप्लाई पाइप से जोड़ लिये हैं. जमीन में बिछा वाटर सप्लाई पाइप कई जगहों पर जर्जर हो गया है.
इसके अलावा अधिकतर वाल्व खराब हैं. मोहन नगर के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल इसी समस्या को लेकर मंगलवार को डकरा परियोजना पदाधिकारी यूसी गुप्ता से मिला. पीओ ने आश्वस्त किया कि मोहन नगर में जो अवैध कनेक्शन है, उसे अभियान चला कर काटा जायेगा. कहा कि जल्द ही कॉलोनी की जलापूर्ति व्यवस्थित की जायेगी. पीओ से मिलने जानेवालों में कृष्णा चौहान, पूर्व प्रमुख रेणु देवी, अशोक तुरी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version