सामान व नकद जब्त किया

30 सितंबर 2013 को जिला प्रशासन ने कार्यालय को सील किया था खूंटी : खूंटी के डाकबंगला रोड स्थित दो ननबैंकिग कंपनी सर्वोदय एग्रो पावर लिमिटेड एवं रियल विजन इंटरनेशनल लिमिटेड के कार्यालय में लगे सील को जिला प्रशासन ने सोमवार को खोला. पुलिस ने दोनों कंपनियों के दफ्तर से नकद राशि, कंप्यूटर, कुरसी, टेबुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2017 8:26 AM
30 सितंबर 2013 को जिला प्रशासन ने कार्यालय को सील किया था
खूंटी : खूंटी के डाकबंगला रोड स्थित दो ननबैंकिग कंपनी सर्वोदय एग्रो पावर लिमिटेड एवं रियल विजन इंटरनेशनल लिमिटेड के कार्यालय में लगे सील को जिला प्रशासन ने सोमवार को खोला. पुलिस ने दोनों कंपनियों के दफ्तर से नकद राशि, कंप्यूटर, कुरसी, टेबुल आदि को जब्त कर लिया.
खूंटी के सीतारामभगत ने अपने भवन को दोनों कंपनियों को किराये पर दे रखा था. गत 30 सितंबर 2013 को जिला प्रशासन ने उक्त कंंपनियों के द्वारा लोगों से अवैध रूप से राशि जमा कराने की सूचना मिलने पर खूंटी के उक्त दफ्तरों सहित कुल 13 ननबैंकिग कंपनियों के दफ्तर को सील किया था.
कैसे खुला सील : मकान मालिक सीताराम भगत ने सील खुलवाने के बाबत झारखंड उच्च न्यायालय का शरण लिया था. न्यायालय को बताया की लंबे समय से दफ्तर के सील होने से उन्हें किराया नहीं मिल रहा है. न्यायालय ने प्रार्थी की पीड़ा पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन को 15 दिनों के अंदर सील खोल कर भवन मकान मालिक को सुपुर्द करने का निर्देश दिया था.
मकान मालिक को सौंपा गया भवन: झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुपालन के क्रम में एसडीओ रवींद्र गागराइ, कार्यपालक दंडाधिकारी मेघनाथ उरांव, सअनि नवल सिंह पुलिस बल के साथ सर्वोदय एग्रो पावर एवं रियल विजन इंटरनेशनल लिमिटेड के दफ्तर में पहुुंचे. सील को खोल कर अंदर रखे सामान को जब्त कर भवन को मकान मालिक के हवाले कर दिया.
नकद राशि बरामद : अधिकारियों ने सील खोल कर दफ्तर की तलाशी ली. सर्वोदय एग्रो पावर लिमिटेड के दफ्तर से नकद 24 हजार 564, जबकि रियल विजन इंटरनेशनल लिमिटेड के कार्यालय से नकद कुल 19 हजार 930 रुपये बरामद हुए.

Next Article

Exit mobile version