आदिवासी-मूलवासी का हक छीन रही है सरकार: पौलुस

विधायक ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का उदघाटन तोरपा : प्रखंड के कुल्डा गांव में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उदघाटन विधायक पौलुस सुरीन ने गुरुवार को किया. इसके पश्चात उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र के पास विधायक कोष से पीसीसी पथ बनवाने की घोषणा भी की. उन्होंने ग्रामीणों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2017 9:30 AM
विधायक ने किया आंगनबाड़ी केंद्र का उदघाटन
तोरपा : प्रखंड के कुल्डा गांव में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का उदघाटन विधायक पौलुस सुरीन ने गुरुवार को किया. इसके पश्चात उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र के पास विधायक कोष से पीसीसी पथ बनवाने की घोषणा भी की.
उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि लोगों को गांव के विकास के प्रति सजग रहना चाहिए. कहा कि राज्य की भाजपा सरकार यहां के आदिवासियों व मूलवासियों का हक छिनने का काम कर रही है. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन कर यहां की जमीन पूंजीपतियों को देना चाहती है. गांव में सामूहिक उपयोग में लायी जानेवाली गैरमजरूआ जमीन को भी लैंड बैंक में डाला जा रहा है, जो गलत है. मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष उदय तोपनो, प्रेमप्रकाश तोपनो, मुखिया जुलियानी तोपनो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version