सिल्ली में कई अवैध क्रशर ध्वस्त
सदर एसडीअो के नेतृत्व में चला अभियान सिल्ली. सिल्ली क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे कई क्रशर को सदर एसडीओ भोर सिंह यादव के नेतृत्व में शनिवार को ध्वस्त कर दिया गया. बरवाटोली, बनवाडीह, सारजमडीह, पुंदाग आदि स्थानों में अभियान चला कर अवैध क्रशरों को ध्वस्त किया गया. अभियान में चार जेसीबी मशीन लगायी […]
सदर एसडीअो के नेतृत्व में चला अभियान
सिल्ली. सिल्ली क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे कई क्रशर को सदर एसडीओ भोर सिंह यादव के नेतृत्व में शनिवार को ध्वस्त कर दिया गया. बरवाटोली, बनवाडीह, सारजमडीह, पुंदाग आदि स्थानों में अभियान चला कर अवैध क्रशरों को ध्वस्त किया गया. अभियान में चार जेसीबी मशीन लगायी गयी थी. अधिकारियों ने बताया कि क्रशर संचालकों को कानून के अतंर्गत लाने का प्रयास किया जा रहा है. देर शाम क्रशर संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी.
टास्क फोर्स में सीओ सिल्ली अभिषेक कुमार, कनीय पर्यावरण अभियंता गोपाल कुमार, वन क्षेत्र पदाधिकारी महिलौंग राकेश कुमार सिंह, वनपाल अरविंद सिंह, थाना प्रभारी सिल्ली रंजीत मिंज एवं रवींद्र पांडेय पुलिस बल के साथ शामिल थे. जिन क्रशरों को ध्वस्त किया गया उनके संचालक सत्येंद्र कुमार साहू, विजय साहू, प्रेम कुमार महतो पर प्राथमिकी दर्ज की गयी.
मो उसमान अंसारी की क्रशर मशीन का संचालन व संधारण को निष्क्रिय करते हुए कार्य बंद कराया गया. अभियान के दौरान गौतम साहू, मो अब्दुल हमीद, कृष्ण कुमार, मो आरिफ, जुमन अंसारी के क्रशर का कार्य बंद पाया गया.