रंग से सराबोर हुए लोग
खूंटी : खूंटी व आसपास के क्षेत्रों में होली धूमधाम से मनायी गयी. सुबह से ही लोग एक-दूसरे को रंगों से सराबोर करने लगे थे. बच्चे भी सुबह से ही पिचकारियों में रंग भर कर तैयार थे. उन्होंने एक-दूसरे पर रंगों की बौछार कर होली खेली और हैपी होली का इजहार किया. उधर दिन चढ़ने […]
खूंटी : खूंटी व आसपास के क्षेत्रों में होली धूमधाम से मनायी गयी. सुबह से ही लोग एक-दूसरे को रंगों से सराबोर करने लगे थे. बच्चे भी सुबह से ही पिचकारियों में रंग भर कर तैयार थे. उन्होंने एक-दूसरे पर रंगों की बौछार कर होली खेली और हैपी होली का इजहार किया. उधर दिन चढ़ने के साथ ही युवकाें की टोली सड़कों पर निकली. एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगा कर होली की बधाई दी. युवकों ने होली के गीतों पर जम कर नृत्य किया. वहीं बुजुर्गों की टोली भी झाल-मंजीरे लेकर एक-दूसरे के घरों पर जाकर खूब रंग जमाया. शाम को अबीर देकर छोटों ने बड़ों का व सभी दोस्तों का अभिवादन किया. होली को लेकर क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये थे. सभी चौक पर पुलिस बल की तैनाती थी. पुलिस अधिकारी भी क्षेत्र में गश्त लगाते दिखे.
तमाड़. प्रखंड व आसपास के क्षेत्रों में होली धूमधाम से मनी. युवक-युवतियों ने टोली बना कर गाजे-बाजे के साथ एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगा कर होली खेली. तमाड़ के रंगामाटी दिउड़ी के मां होटल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में मिठाई बांट कर एक-दूसरे ने होली मनायी. मौके पर जिला परिषद सदस्य बालकृष्णा सिंह मुंडा, हीरालाल दास, विजय मानकी, केशव चंद्र महतो, उमाकांत मानकी, जगदीश साहू, विक्की गुप्ता, अजय मुंडा व अन्य मौजूद थे.
बुंडू. बुंडू सहित पूरे पंचपरगना क्षेत्र में पारंपरिक ढंग से होली मनायी गयी. होली के अवसर पर लोग भेदभाव व द्वेष भूल कर जम कर होली खेले. विधायक आवास, डीएसपी आवास एवं थाना परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.