ओस से बुझायी जा रही है आग
खलारी : एनके एरिया के सबसे महत्वपूर्ण पुरनाडीह परियोजना में लाखों टन कोयले के भंडार में धधक रही आग को प्रबंधन ओस से बुझाने का प्रयास कर रहा है. जलते कोयले को बुझाने के लिए एक छोटे पाइप से पानी छिड़का जा रहा है, जिससे आग बुझने की जगह और धधकती जा रही है. मजदूर […]
खलारी : एनके एरिया के सबसे महत्वपूर्ण पुरनाडीह परियोजना में लाखों टन कोयले के भंडार में धधक रही आग को प्रबंधन ओस से बुझाने का प्रयास कर रहा है. जलते कोयले को बुझाने के लिए एक छोटे पाइप से पानी छिड़का जा रहा है, जिससे आग बुझने की जगह और धधकती जा रही है. मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी ने कहा कि कोयले का उत्पादन करने से लाभ नहीं हुआ है. उन्होंने प्रबंधन से आग्रह किया है कि उतना ही कोयला निकाला जाये जितना डिस्पैच हो जाये. उन्होंने प्रबंधन से कारगर उपाय करने की मांग की है.