टीबी लाइलाज नहीं

मीडिया कार्यशाला में सीएस ने कहा खूंटी : जिला यक्ष्मा विभाग ने मंगलवार को सदर अस्पताल के सभागार में मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया. इसका उदघाटन सिविल सर्जन डॉ बिनोद उरांव ने विधिवत किया. उन्होंने कहा कि टीबी रोग अब लाइलाज नहीं है. किसी भी व्यक्ति को लगातार दो सप्ताह से खांसी हो तो सदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2017 8:01 AM
मीडिया कार्यशाला में सीएस ने कहा
खूंटी : जिला यक्ष्मा विभाग ने मंगलवार को सदर अस्पताल के सभागार में मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया. इसका उदघाटन सिविल सर्जन डॉ बिनोद उरांव ने विधिवत किया. उन्होंने कहा कि टीबी रोग अब लाइलाज नहीं है.
किसी भी व्यक्ति को लगातार दो सप्ताह से खांसी हो तो सदर अस्पताल के यक्ष्मा विभाग में आकर बलगम की जांच जरूर करायें. आगे उन्होंने कहा कि 24 मार्च को विश्व यक्ष्मा दिवस है. मीडिया से अपेक्षा की जाती है कि सभी टीबी रोग के उपचार व जांच के बाबत जागरूकता का संदेश जरूर दें. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि नयी स्वास्थ्य नीति के तहत आगामी 2025 तक देश से टीबी रोग का उन्मूलन करना है.
सभी टीम भावना से काम करते हुए लक्ष्य को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. कहा कि जल्द जिला यक्ष्मा विभाग में सीबीएनएएटी मशीन स्थापित हो जायेगा. जिससे टीबी रोग की आधुनिक जांच की सुविधा लोगों को मिलेगी. कार्यक्रम के मौके पर डॉ रामरेखा प्रसाद, डॉ सीएस जायसवाल, डॉ अजीत खलखो, डॉ अनिल कुमार, डॉ अमर, संतोष कुमार, सुनीता दास, प्रीति चौधरी, श्वेता सिंह, काननबाला तिर्की, शंभु प्रसाद, विजय मिश्र, रंजीत मांझी आदि मौजूद थे.