40 टन क्षमतावाले स्कानिया से की जा रही कोयले की ढुलाई
डकरा : विगत 15 दिन से एनके पिपरवार क्षेत्र में 40 टन क्षमतावाले स्कानिया वाहन से कोयले की ढुलाई की जा रही है. ये वाहन पिपरवार से डकरा कोयला ट्रांस्पोर्टिंग बिना तिरपाल ढके कर रहे हैं. जिससे आम सड़क पर चलनेवाले लोग परेशान हैं. लगभग 15-20 की संख्या में स्कानिया वाहन पिपरवार से केडी ओल्ड […]
डकरा : विगत 15 दिन से एनके पिपरवार क्षेत्र में 40 टन क्षमतावाले स्कानिया वाहन से कोयले की ढुलाई की जा रही है. ये वाहन पिपरवार से डकरा कोयला ट्रांस्पोर्टिंग बिना तिरपाल ढके कर रहे हैं. जिससे आम सड़क पर चलनेवाले लोग परेशान हैं. लगभग 15-20 की संख्या में स्कानिया वाहन पिपरवार से केडी ओल्ड रेलवे साइडिंग में कोयला ट्रांस्पोर्टिंग कर रहे हैं. जानकारों ने बताया की सीसीएल के ट्रांस्पोर्टिंग नियमावली के विरुद्ध यह काम हो रहा है. सीसीएल के अधिकारी कहते हैं कि इसका जवाब मुख्यालय में बैठे अधिकारी ही दे सकते हैं. खलारी डीएसपी पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने कहा कि डीटीओ से उनकी बात हुई है. जल्द ही टास्क फोर्स द्वारा कार्रवाई की जायेगी.