100 युवकों का हुआ पंजीयन

खलारी : सक्षम झारखंड, कौशल विकास योजना के तहत झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन सोसाइटी द्वारा विश्रामपुर पंचायत सचिवालय में नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया गया. इसमें लगभग 100 बेरोजगार युवक-युवतियों ने नि:शुल्क प्रशिक्षण लेने के लिए पंजीयन कराया. युवाओं को आइएलएफएस स्किलस के द्वारा रांची में आवासीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. बुधवार को संस्थान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2017 7:40 AM
खलारी : सक्षम झारखंड, कौशल विकास योजना के तहत झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन सोसाइटी द्वारा विश्रामपुर पंचायत सचिवालय में नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया गया.
इसमें लगभग 100 बेरोजगार युवक-युवतियों ने नि:शुल्क प्रशिक्षण लेने के लिए पंजीयन कराया. युवाओं को आइएलएफएस स्किलस के द्वारा रांची में आवासीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. बुधवार को संस्थान के विश्वजीत कुमार, पिंटू कुमार, सहजाद आलम तथा सुनील श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों को इस योजना की जानकारी दी. संस्थान में शिविंग मशीन ऑपरेटर, सीसीइ, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन तथा फूड एवं विवरेज का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस अवसर पर विश्रामपुर मुखिया गोविंद उरांव, तुमांग मुखिया सुशीला देवी, नेमिया देवी, हिमालनी वर्मा, मनीता देवी, सावित्री देवी, सुनीता देवी, अक्षय कुमार सिंह, रवि वर्मा, शत्रुघ्न मुंडा, संतोष महतो, बालेश्वर गंझू आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version