साइट में खनन शुरू

पिपरवार : सीसीएल प्रबंधन ने पिपरवार परियोजना के विजैन साइट का काम गुरुवार को प्रारंभ कर दिया है. परियोजना पदाधिकारी विमलकांत शुक्ला ने विधिवत पूजा पाठ के बाद नारियल फोड़ कर इस नये साइट का श्रीगणेश किया. पिपरवार परियोजना का खनन रिजर्व लगभग समाप्त हो जाने के बाद नया साइट मिल जाने से परियोजना को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2017 7:38 AM
पिपरवार : सीसीएल प्रबंधन ने पिपरवार परियोजना के विजैन साइट का काम गुरुवार को प्रारंभ कर दिया है. परियोजना पदाधिकारी विमलकांत शुक्ला ने विधिवत पूजा पाठ के बाद नारियल फोड़ कर इस नये साइट का श्रीगणेश किया. पिपरवार परियोजना का खनन रिजर्व लगभग समाप्त हो जाने के बाद नया साइट मिल जाने से परियोजना को नया जीवन मिला है.
परियोजना सहित सीसीएल प्रबंधन के लगातार प्रयास के बाद उक्त साइट का क्लियरेंस मिल जाने पर प्रबंधन ने राहत की सांस ली है. ज्ञातव्य है कि सीसीएल द्वारा अधिग्रहीत विजैन गांव से जुड़े 36 हेक्टेयर उक्त क्षेत्र का काम पिछले कई वर्षों से विवाद के कारण लंबित पड़ा है. इसमें चार हेक्टेयर में विजैन गांव बसा हुआ है. गांव के 150 परिवारों को कल्याणपुर पुनर्वास केंद्र में बसाने को लेकर भूखंड का आवंटन किया जा चुका है. पीओ श्री शुक्ला ने बताया की अब तक ग्रामीणों को 6.50 करोड़ का मुआवजा का भुगतान किया जा चुका है. ग्रामीणों के मकान आदि का मुआवजा तैयार करने की प्रक्रिया जारी है.
दो चार दिन में 13 लोगों को मकान का मुआवजा का चेक भुगतान कर दिया जायेगा. उन्होंने फसल मुआवजा का पैसा उपलब्ध हो जाने की जानकारी दी. बताया की जल्द ही इसका भुगतान कर दिया जायेगा. फिलहाल उक्त साइट में नाला बनाने के साथ ही माइनिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version