Advertisement
मां चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा की गयी
खलारी : हुटाप तथा करकट्टा में चल रहे शतचंडी महायज्ञ में दूसरे दिन मां दुर्गा के तृतीय स्वरूप चंद्रघंटा की पूजा की गयी. ब्राह्मणों द्वारा सुबह पूरे विधि-विधान से सभी देवी देवताओं का पूजा-अर्चना की गयी. दुर्गा सप्तशती का पाठ व जाप किया गया. श्रद्धालु यज्ञशाला की परिक्रमा किये. दोनों यज्ञ स्थलों पर भंडारे का […]
खलारी : हुटाप तथा करकट्टा में चल रहे शतचंडी महायज्ञ में दूसरे दिन मां दुर्गा के तृतीय स्वरूप चंद्रघंटा की पूजा की गयी. ब्राह्मणों द्वारा सुबह पूरे विधि-विधान से सभी देवी देवताओं का पूजा-अर्चना की गयी. दुर्गा सप्तशती का पाठ व जाप किया गया. श्रद्धालु यज्ञशाला की परिक्रमा किये.
दोनों यज्ञ स्थलों पर भंडारे का आयोजन किया गया. पूरे दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.
मंत्रों व भक्तिगीतों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है. इधर करकट्टा सतचंडी यज्ञ में हरिद्वार से आये रामप्रपन्नाचार्य जी ने श्रीमदभागवत कथा के दौरान कथा की महिमा के बारे में बताया. बक्सर से आये विजय शास्त्री, सुशील शास्त्री तथा सौरभ शास्त्री ने रामकथा के बारे में बताया. सुबह में अनिल शास्त्री के द्वारा पांच बजे से छह बजे तक योग सिखाया जा रहा है. सैकड़ों श्रद्धालु योग में भाग लेरहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement