दहकते अंगारे पर चले शिव भक्त

पिपरवार : बचरा बस्ती में रविवार को मंडा पूजा धूमधाम से संपन्न हुआ. इससे पूर्व शनिवार देर रात फुलखूंदी अनुष्ठान हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने दहकते अंगारे पर चल कर भगवान शिव के प्रति अपनी अटूट आस्था का परिचय दिया.... मंडा पूजा परिसर में मेला का भी आयोजन किया गया था, जिसमें दूर-दराज के इलाकों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:41 PM

पिपरवार : बचरा बस्ती में रविवार को मंडा पूजा धूमधाम से संपन्न हुआ. इससे पूर्व शनिवार देर रात फुलखूंदी अनुष्ठान हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने दहकते अंगारे पर चल कर भगवान शिव के प्रति अपनी अटूट आस्था का परिचय दिया.

मंडा पूजा परिसर में मेला का भी आयोजन किया गया था, जिसमें दूर-दराज के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. यहां लोगों के मनोरंजन के लिए सलोनी म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. देर रात तक श्रोता नागपुरी गीतों पर झूमते रहे. कार्यक्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में आयोजन समिति के सदस्यों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.