सिल्ली : प्रखंड के पिपरदाग गांव से रविवार को वन विभाग को एक मादा कोटरा(हिरण की प्रजाति) मिली. बाद में उसकी मौत हो गयी. सिल्ली के वनपाल केके शाह ने बताया कि पूर्वाह्न् 10 बजे तक हिरण ठीक थीं, लेकिन बाद में अचानक उसकी मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार मादा कोटरा रविवार की सुबह पिपरदाग गांव निवासी हरिपदो मांझी के बागान में घुस आयी थी. बाद में श्री महतो की पुत्री शीला कुमारी ने उसे पकड़ कर वन विभाग को इसकी सूचना दे दी.