उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया गया
पिपरवार : लोक आस्था का महापर्व चैती छठ उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पण करने के साथ ही सोमवार को संपन्न हो गया. सुबह तड़के से ही श्रद्धालुओं की भीड़ सपही नदी व दामोदर नद के विभिन्न छठ घाटों पर जमा हो गयी. छठ मइया की गीतों के साथ महिला श्रद्धालुओं का कारवां घाट पहुंचने के […]
पिपरवार : लोक आस्था का महापर्व चैती छठ उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पण करने के साथ ही सोमवार को संपन्न हो गया. सुबह तड़के से ही श्रद्धालुओं की भीड़ सपही नदी व दामोदर नद के विभिन्न छठ घाटों पर जमा हो गयी.
छठ मइया की गीतों के साथ महिला श्रद्धालुओं का कारवां घाट पहुंचने के साथ वहां का माहौल भक्तिमय हो गया. काफी संख्या में पहुंचे लोगों ने अर्घ्य प्रदान कर भगवान भुवन भास्कर से मन्नत मांगी. व्रतियों ने अर्घ्य देने के बाद पारन किया. श्रद्धालुओं ने भी प्रसाद ग्रहण किये.