पतरातू-मैक्लुस्कीगंज सड़क बनायी जायेगी
खलारी : पतरातू-हेंदेगीर-मैक्लुस्कीगंज रोड निर्माण की ओर एक कदम आगे बढ़ाते हुए स्टेट हाइवे अथॉरिटी ऑफ झारखंड (शाज) ने निविदा निकाली है. सड़क टू लेन होगी तथा इसकी लंबाई करीब 46 किलोमीटर होगी. लगभग 140 करोड़ की लागत से बननेवाले इस सड़क में सड़क के साथ-साथ कई कलवर्ट, पुल-पुलिया भी बनाये जायेंगे. गौरतलब हो कि […]
खलारी : पतरातू-हेंदेगीर-मैक्लुस्कीगंज रोड निर्माण की ओर एक कदम आगे बढ़ाते हुए स्टेट हाइवे अथॉरिटी ऑफ झारखंड (शाज) ने निविदा निकाली है. सड़क टू लेन होगी तथा इसकी लंबाई करीब 46 किलोमीटर होगी.
लगभग 140 करोड़ की लागत से बननेवाले इस सड़क में सड़क के साथ-साथ कई कलवर्ट, पुल-पुलिया भी बनाये जायेंगे. गौरतलब हो कि मैक्लुस्कीगंज से पतरातू रेलमार्ग से मात्र 42 किलोमीटर है. लेकिन मैक्लुस्कीगंज से पतरातू सड़क मार्ग से जाना हो तो भाया रांची उसे 96 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है. अब रेल लाइन के समानांतर जो सड़क बनायी जायेगी, वह मात्र 46 किलोमीटर होगी. सड़क बन जाने से लोगों को 50 किलोमीटर की दूरी कम तय करनी पड़ेगी.