खूंटी थाना में बाल मित्र भवन का उदघाटन
खूंटी : खूंटी थाना परिसर में शुक्रवार को बाल मित्र के नये भवन का उदघाटन एसपी अश्विनी सिन्हा ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि इस भवन के बन जाने से संबंधित कार्य अौर सुव्यवस्थित ढंग से संपादित होंगे. एसपी ने तोरपा एवं कर्रा में भी बाल मित्र कक्ष का उदघाटन यहीं से किया. मौके […]
खूंटी : खूंटी थाना परिसर में शुक्रवार को बाल मित्र के नये भवन का उदघाटन एसपी अश्विनी सिन्हा ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि इस भवन के बन जाने से संबंधित कार्य अौर सुव्यवस्थित ढंग से संपादित होंगे. एसपी ने तोरपा एवं कर्रा में भी बाल मित्र कक्ष का उदघाटन यहीं से किया. मौके पर एसडीपीओ रणवीर सिंह, डीएसपी विकास आनंद लागुरी, थानेदार अहमद अली, महिला थानेदार अराधना सिंह, बाल संरक्षण पदाधिकारी मो शमीमुद्दीन, सदस्य विरेश्वर बिंझिया, बासुदेव शाह, जे मुरमू आदि मौजूद थे.