डंपर मालिकों व चालकों ने सात घंटे कोयला ढुलाई ठप किया

पिपरवार : सीएचपी/सीपीपी से बचरा साइडिंग ट्रांसपोर्टिंग रोड की जर्जर स्थिति व धूल-गर्द से परेशान डंपर मालिकों व चालकों ने बुधवार को सात घंटे तक कोयला ढुलाई ठप कर रखी. इससे पीपल चौक बचरा से भेलवाटांड़ तक डंपरों की लंबी कतारें लग गयी. अपनी मांगों को लेकर चालकों ने सुबह आठ बजे से कोयला लदे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2017 8:10 AM
पिपरवार : सीएचपी/सीपीपी से बचरा साइडिंग ट्रांसपोर्टिंग रोड की जर्जर स्थिति व धूल-गर्द से परेशान डंपर मालिकों व चालकों ने बुधवार को सात घंटे तक कोयला ढुलाई ठप कर रखी. इससे पीपल चौक बचरा से भेलवाटांड़ तक डंपरों की लंबी कतारें लग गयी. अपनी मांगों को लेकर चालकों ने सुबह आठ बजे से कोयला लदे डंपरों को पीपल चौक के पास खड़ा करना शुरू कर दिया.
जानकारी मिलने के बाद सीसीएल अधिकारी डंपर मालिकों से मिलने पहुंचे. समझाने-बुझाने का प्रयास करते हुए कोयला ढुलाई शुरू करने का आग्रह किया. किंतु डंपर मालिक मानने को तैयार नहीं हुए. अंत में पिपरवार जीएम एसएस अहमद स्वयं मौके पर पहुंच कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए. जीएम द्वारा नियमित ग्रेडर चला कर सड़क साफ कराने, पुल की मरम्मत कराने, पीपल चौक से साइडिंग तक स्प्रिंकलर चालू कराने व वाटर टैंकर से रात्रि में भी पानी का छिड़काव कराने के आश्वासन के बाद डंपर मालिक शांत हुए. दोपहर तीन बजे कोयला ढुलाई शुरू कर दी गयी.
वार्ता में शामिल लोग: वार्ता में प्रबंधन की ओर से एजीएम बीपी सिंह, कैप्टन एमके सिंह, आरसी मिश्रा, सुमन कुमार, आरके सिंह, आनंद सिंह व डंपर मालिकों में छोटू खान, उमेश कुमार यादव, मनोज सिंह, अशोक साव, फुलेश्वर महतो, मुन्ना खान, धर्मेंद्र महतो, मनराज महतो, छोटू सिंह आदि शामिल थे.