फैक्टरी से कोयला कारोबार का विरोध

खलारी : रैयत विस्थापित प्रभावित विकास मोरचा जेहलीटांड़ के सदस्यों ने खलारी सीमेंट फैक्टरी से होने वाले कोयला कारोबार को अवैध बताते हुए विरोध किया है. इसे लेकर मोरचा के सदस्यों की बैठक जालिम सिंह की अध्यक्षता में जेहलीटांड़ में की गयी. बैठक में मुख्य मुद्दा खलारी सीमेंट कारखाना परिसर में कोयला भंडारण व कारखाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2014 4:10 AM
खलारी : रैयत विस्थापित प्रभावित विकास मोरचा जेहलीटांड़ के सदस्यों ने खलारी सीमेंट फैक्टरी से होने वाले कोयला कारोबार को अवैध बताते हुए विरोध किया है. इसे लेकर मोरचा के सदस्यों की बैठक जालिम सिंह की अध्यक्षता में जेहलीटांड़ में की गयी. बैठक में मुख्य मुद्दा खलारी सीमेंट कारखाना परिसर में कोयला भंडारण व कारखाने की रेल साइडिंग से कोयले का डिस्पैच छाया रहा. कहा गया कि इस कारोबार से फैक्टरी के आसपास के रिहायशी इलाकों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो जायेगा.
जिस सड़क से कोयले की ढुलाई की जा रही है, उसका विरोध करते हुए कहा गया कि इस सड़क से सैकड़ों स्कूली बच्चे आना जाना करते हैं. स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं है. साथ ही लोगों को धूल कीचड़ से जूझना पड़ रहा है. बैठक में वीरू सिंह, असलम अली, फिरोज खान, तजमुल अंसारी, जावेद अंसारी, अजय सिंह, हुसैन अंसारी, बाबू खान, इकबाल खान, शमशेर अंसारी, तेतरू नायक, मुबारक अंसारी, गौतम थापा, उमेश गंझू व जहीर अंसारी सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version