पुलिस ने की छापामारी

मैक्लुस्कीगंज : मैक्लुस्कीगंज थाना पुलिस ने सोमवार को लपरा, निंद्रा, चट्टी नदी, परसातरी, जोभिया, डेगाडेगी व हेसालौंग आदि गांवों में छापामारी अभियान चलाया. अभियान में मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी अशोक कुमार राम सहित अन्य जवान शामिल थे. थाना प्रभारी के अनुसार, चुनाव को देखते हुए अभियान चलाया गया, जिसमें किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2014 4:10 AM

मैक्लुस्कीगंज : मैक्लुस्कीगंज थाना पुलिस ने सोमवार को लपरा, निंद्रा, चट्टी नदी, परसातरी, जोभिया, डेगाडेगी व हेसालौंग आदि गांवों में छापामारी अभियान चलाया. अभियान में मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी अशोक कुमार राम सहित अन्य जवान शामिल थे. थाना प्रभारी के अनुसार, चुनाव को देखते हुए अभियान चलाया गया, जिसमें किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.