profilePicture

कैशलेस ट्रांजेक्शन समय की मांग

मेला में बैंकों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों ने लगाये थे स्टॉल खूंटी : आंबेडकर जयंती के मौके पर जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय टाउन हॉल में डिजीधन मेला का आयोजन किया गया. उदघाटन प्रभारी डीसी मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने किया. उन्होंने कहा कि कैशलेस ट्रांजेक्शन वर्तमान समय की आवश्यकता है. राज्य एवं केंद्र सरकार ने पैसे का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 7:15 AM
मेला में बैंकों व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों ने लगाये थे स्टॉल
खूंटी : आंबेडकर जयंती के मौके पर जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय टाउन हॉल में डिजीधन मेला का आयोजन किया गया. उदघाटन प्रभारी डीसी मृत्युंजय कुमार वर्णवाल ने किया. उन्होंने कहा कि कैशलेस ट्रांजेक्शन वर्तमान समय की आवश्यकता है. राज्य एवं केंद्र सरकार ने पैसे का लेन-देन कैशलेस व्यवस्था के तहत करने की शुरुआत कर दी है. जनता को इस नयी व्यवस्था से रूबरू होना होगा. उन्होंने कहा कि कैशलेस व्यवस्था सुरक्षित व समय बचाने का बेहतर माध्यम है.
लोगों को राशि की निकासी के लिए बैंकों में कतार में लगने व समय बिताने की जरूरत नहीं पड़ेगी. एलडीएम रवींद्र प्रसाद ने मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंंग, कैशलेस ट्रांसफर की सुविधाओं की जानकारी दी. स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक नीरज सिन्हा ने कहा कि स्टेट बैंक का मोबाइल एप बड़ी एक कैशलेस इ-वॉलेट है. इसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. इस एप से पैसे के लेनदेन, रिचार्ज करने की सुविधा प्रदान की जाती है. उन्होंने कहा कि इस सुविधा से एक दिन में 40 हजार रुपये तक का लेनदेन किया जा सकता है. फील्ड ऑफिसर निशांत कुमार ने खाताधारकों से इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा भी लेने की अपील की. मेला में सभी बैंकों सहित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों ने स्टॉल लगाये थे.
जहां लोगों ने डेबिट कार्ड, एटीएम, आधार कार्ड के माध्यम से वस्तुओं का क्रय किया. मेला को सफल बनाने में चेंबर ऑफ कॉमर्स का अहम योगदान रहा. कार्यक्रम का संचालन अंजना बेदिया व शोभा रानी ने किया. मौके पर एसी रंजीत लाल, एसडीओ प्रणव कुमार पाल, आइटीडीए के परियोजना निदेशक भीष्म कुमार, एनडीसी राकेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी वीरेंद्र चौबे, कार्यपालक दंडाधिकारी रवींद्र गागराई, जिला खनन पदाधिकारी नागेंद्र बैठा, जिला अवर निबंधक घासी राम पिंगूवा, डीपीआरओ रोहित कुमार, मनीष कुमार आदि मौजूद थे.
दिलीप व नारायण को पुरस्कार : खूंटी. डिजीधन मेला में लगे स्टॉल में कैशलेस व्यवस्था के तहत सबसे ज्यादा बिक्री करनेवाले पतंजलि उत्पाद व एयरटेल सिम के अधिकृत विक्रेता दिलीप शाह को उपायुक्त ने पांच हजार रुपये का विभागीय पुरस्कार दिया. वहीं सबसे ज्यादा क्रय करनेवाले नारायण साहू को भी पुरस्कार में पांच हजार रुपये मिले

Next Article

Exit mobile version