मसीहियों ने निकाली क्रूस यात्रा

खलारी : शांतिनगर कैथोलिक चर्च में गुड फ्राइडे के अवसर पर क्रूस यात्रा निकाली गयी. कार्यक्रम की शुरुआत में प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाये जाने की घटना को सांकेतिक रूप में प्रस्तुत करते हुए क्रूस को ढोकर 14 स्थानों पर ले जाया गया. इस दौरान सभी स्थान पर अाराधना की गयी. इसके बाद फादर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 7:15 AM
खलारी : शांतिनगर कैथोलिक चर्च में गुड फ्राइडे के अवसर पर क्रूस यात्रा निकाली गयी. कार्यक्रम की शुरुआत में प्रभु यीशु को सूली पर चढ़ाये जाने की घटना को सांकेतिक रूप में प्रस्तुत करते हुए क्रूस को ढोकर 14 स्थानों पर ले जाया गया. इस दौरान सभी स्थान पर अाराधना की गयी.
इसके बाद फादर सुनीत बाखला, फादर जुलियानुस एक्का द्वारा चर्च में मिस्सा पूजा कराया गया. फादर एक्का ने अपने संदेश में कहा कि प्रभु यीशु ने मानव जाति के पापों की क्षमा के लिए पिता परमेश्वर को अपने प्राणों का बलिदान चढ़ाया. ईश्वर ने हमारे सामने दो चुनाव रखा है. जीवन या मृत्यु, स्वर्ग या नरक, ईश्वर या शैतान. जब हम ईश्वर के नियमों का पालन करते हुए जीवन बिताते हैं, तो हम जीवन और स्वर्ग का चुनाव करते हैं. जब हम फिर से पाप का रास्ता अपनाते हैं तो मृत्यु और नरक का चयन करते हैं.
यह हम पर है कि जीवन का चुनाव करते हैं अथवा मृत्यु का. प्रभु यीशु ने क्रूस पर से यही संदेश दिया कि हम भी एक-दूसरे को क्षमा करना सीखें. इस अवसर पर सिस्टर जयंती, सिस्टर लुसिया, सिस्टर नेली, सिस्टर जिन्सी, सी कुजूर, बबलू किस्कू, ज्ञान कुजूर, अनुरंजन तिग्गा, इनोसेंट कुजूर, अमित, उजाला लकड़ा, प्रकाश कुजूर, पारसनाथ, जॉर्ज कुजूर आदिउपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version