10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यीशु का पुनरुत्थान विश्वासियों का आधार : बिशप विनय कंडुलना

खूंटी : ईस्टर के मौके पर रविवार को आरसी चर्च परिसर में प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ. मौके पर बिशप विनय कंडुलना ने अपने उपदेश में कहा कि प्रभु यीशु हमारे पापों के लिए, हमारी मुक्ति के लिए मरे, फिर तीसरे दिन जी उठे. उन्होंने ईस्टर मनाये जाने को विश्वासियों का सौभाग्य बताते हुए कहा […]

खूंटी : ईस्टर के मौके पर रविवार को आरसी चर्च परिसर में प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ. मौके पर बिशप विनय कंडुलना ने अपने उपदेश में कहा कि प्रभु यीशु हमारे पापों के लिए, हमारी मुक्ति के लिए मरे, फिर तीसरे दिन जी उठे.

उन्होंने ईस्टर मनाये जाने को विश्वासियों का सौभाग्य बताते हुए कहा कि त्योहार मृत्यु पर विजय दिलाता है. आगे उन्होंने कहा कि शैतान कितने भी ताकतवर क्यों न हो, ईश्वर के सामने टिक नहीं सकता. जो सच्चाई की राह पर चलता है, अंतत: जीत उसी की होती है. आज के दिन सभी हमेशा सच्चाई व नेकी के रास्ते पर चल कर, समस्त मानव जाति की भलाई में अपना जीवन बिताने का संकल्प लें. फादर अगुस्तीन, फादर विशु बेंजामिन, फादर इलियास कंडुलना ने कहा कि ईस्टर सभी के लिए आनंद के साथ जीवन की नयी आशा लेकर आता है, क्योंकि पुनर्जीवित यीशु हमारे साथ हैं.

देश, समाज व आमजनों के शांति व समृद्धि के लिए प्रार्थना हुई. मौके पर अनुयायिओं ने पास्का कैंडल जलाये व पुनरुत्थान को याद किया. इस आशा के साथ कि यीशु के पुन: आगमन व न्याय के दिन सभी जी उठेंगे. कार्यक्रम के मौके पर फादर अमित लकड़ा, फादर मसीह प्रकाश सोय, जेवियर बोदरा, भूषण मिंज, आलोक मुंडू, पीटर मुंडू, पीटर कोनगाड़ी, अमित बारला, अनमोल सहित विभिन्न पल्लियों के सैकड़ों अनुयायिओं ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें