समस्याओं का निराकरण होगा

इसीएल रेलवे कर्मचारी यूनियन के सदस्यों ने राय स्टेशन कॉलोनी का निरीक्षण किया फिल्टर वाटर की आपूर्ति इसी माह से शुरू हो जायेगी पिपरवार : इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन बरकाकाना शाखा के प्रतिनिधियों ने रविवार को राय रेलवे स्टेशन कॉलोनी का संयुक्त निरीक्षण किया. शाखा सचिव ओपी शर्मा के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2017 8:00 AM
इसीएल रेलवे कर्मचारी यूनियन के सदस्यों ने राय स्टेशन कॉलोनी का निरीक्षण किया
फिल्टर वाटर की आपूर्ति इसी माह से शुरू हो जायेगी
पिपरवार : इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन बरकाकाना शाखा के प्रतिनिधियों ने रविवार को राय रेलवे स्टेशन कॉलोनी का संयुक्त निरीक्षण किया. शाखा सचिव ओपी शर्मा के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों ने कॉलोनी पहुंच कर रेलकर्मियों की समस्याओं से अवगत हुए.
शुद्ध पेयजल संकट से जूझ रहे रेलकर्मियों ने बताया कि वर्षों से उन्हें सपही नदी से रॉ-वाटर की सप्लाई की जा रही है. बार-बार स्वच्छ पेयजल व्यवस्था की मांग के बावजूद अब तक फिल्टर वाटर पीने को नहीं मिलने से कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई रेलकर्मी जल संबंधी कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ गये हैं. जल शुद्धिकरण के लिए छह साल पहले प्रेशर फिल्टर प्लांट का काम शुरू हुआ जो अब तक पूरा नहीं हो सका है. रेल आवासों के टूटे दरवाजे-खिड़कियों की मरम्मत, खस्ताहाल कॉलोनी सड़कों की मरम्मत, सेफ्टी टैंकों की खराब हालत, टूटी दीवार व रिसते छतों की तरफ प्रतिनिधिमंडल का ध्यानाकृष्ट कराते हुए तत्काल मरम्मत की मांग की.
प्रतिनिधिमंडल ने मौके पर उपस्थित सहायक मंडल अभियंता रितेश कुमार व कार्य निरीक्षक राम गुलाम सिंंह को समस्याओं के निराकरण के लिए तत्काल योजना बनाने की बात कही. शाखा सचिव ओपी कुमार ने बताया कि पिछले दिनों हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक के दौरान फिल्टर वाटर सप्लाई में तेजी लाने का निर्देश दिया गया था.
इस पर काम चल रहा है. इस माह के अंत तक रेलकर्मियों को शुद्ध पानी मिलने लगेगा. इससे 350 रेलकर्मियों सहित रेलवे स्टेशन आनेवाले यात्रियों को भी शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा. मौके पर सहायक महामंत्री जयाउद्दीन, सविव ओपी शर्मा, अवधेश गुप्ता, रामलखन साव, शिबू उपेंद्र, अनिल कुमार सिंह, टीआइ संजय कुमार सहित काफी संख्या में विभिन्न विभागों के रेलकर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version