सड़क हादसे में दो युवक घायल, रिम्स भेजा गया
कर्रा : थाना क्षेत्र के कसीरा गांव के पास कर्रा-खूंटी मार्ग पर अज्ञात दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवार को पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया. गंभीर रूप से जख्मी दोनों युवक का प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रांची भेज दिया गया. चिकित्सा प्रभारी डाॅ एम जमाल ने बताया की दोनों युवक की हालत नाजुक है. थाना के सअनि जवाहर […]
कर्रा : थाना क्षेत्र के कसीरा गांव के पास कर्रा-खूंटी मार्ग पर अज्ञात दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवार को पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया. गंभीर रूप से जख्मी दोनों युवक का प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रांची भेज दिया गया.
चिकित्सा प्रभारी डाॅ एम जमाल ने बताया की दोनों युवक की हालत नाजुक है. थाना के सअनि जवाहर चौधरी ने बताया की बुधवार संध्या गश्त के दौरान दोनों युवक जख्मी हालत में सड़क किनारे मिले. रिम्स भेजने के क्रम में एक युवक ने अपना नाम लोयेकेल निवासी जॉन मुंडा बताया, दूसरे युवक का नाम पता नहीं चल सका है.