देश को तीसरे मोरचे की है जरूरत : रमेंद्र

भुरकुंडा : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, पतरातू अंचल की बैठक मंगलवार को रिवर साइड स्थित कार्यालय में निजाम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पूर्व सांसद सह पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रमेंद्र कुमार उपस्थित थे. बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गयी. रमेंद्र कुमार ने कहा कि देश में सिद्धांत की राजनीति खत्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2014 4:29 AM

भुरकुंडा : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, पतरातू अंचल की बैठक मंगलवार को रिवर साइड स्थित कार्यालय में निजाम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पूर्व सांसद सह पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रमेंद्र कुमार उपस्थित थे.

बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गयी. रमेंद्र कुमार ने कहा कि देश में सिद्धांत की राजनीति खत्म हो गयी है. श्री कुमार ने कहा कि आज देश को तीसरे मोरचे की जरूरत है. सीपीआइ ऐसी पार्टी है, जो आम आवाम की आवाज है. श्री कुमार ने हजारीबाग संसदीय सीट से पार्टी के उम्मीदवार भुवनेश्वर प्रसाद मेहता के पक्ष में तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया. बैठक में कार्यकर्ताओं से पंचायत स्तर पर जिम्मेवारी लेते हुए जनता तक सीधे पहुंचने को कहा गया.

मौके पर शब्बीर अंसारी, कन्हैया सिंह, नरेश मंडल, सत्यनारायण, प्रभाष, जमालुद्दीन, पिचाई प्रसाद, लखेंद्र राय, महादेव मांझी, सुभाष यादव, जोगेंद्र मेहता, सतीश सिंह, फूलेंद्र सिंह, नवल, भीम सिंह, सिकंदर अंसारी, प्रेमचंद सिंह, महेश ठाकुर, बच्चन सिंह, गणोश, विनोद पासवान, जगलाल गौड़, तबरेज खान, कैलाश राउत, मुकीम अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version