Advertisement
10 हजार से अधिक आवेदन जमा
खूंटी : जिले के पांच प्रखंडों (मुरहू, अड़की, रनिया, तोरपा, कर्रा) में सहायक पुलिस के पद पर 200 युवाओं की बहाली होगी. बहाली के लिए न्यूनतम अर्हता 10वीं पास है. सहायक पुलिस में भरती होने के लिए (तीन साल के अनुबंध व प्रतिमाह 10 हजार के मानदेय पर) स्नातकसे लेकर एमए पास युवक-युवतियों ने आवेदन […]
खूंटी : जिले के पांच प्रखंडों (मुरहू, अड़की, रनिया, तोरपा, कर्रा) में सहायक पुलिस के पद पर 200 युवाओं की बहाली होगी. बहाली के लिए न्यूनतम अर्हता 10वीं पास है.
सहायक पुलिस में भरती होने के लिए (तीन साल के अनुबंध व प्रतिमाह 10 हजार के मानदेय पर) स्नातकसे लेकर एमए पास युवक-युवतियों ने आवेदन दिया है.
सभी का कहना है कि यूनिवर्सिटी प्रत्येेक वर्ष डिग्री देकर बेरोजगारों की फौज खड़ा कर देती है. पांच फीसदी लोगों को भी सरकारी नौकरी मयस्सर नहीं होती है. बेरोजगारी से निजात के लिए सहायक पुलिस में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद बहाल होने आये हैं.
कर्रा के लोधमा की एलिसा टोप्पो एमए फाइनल वर्ष की छात्रा है. वह भी सहायक पुलिस में भरती हेतु आवेदन जमा की है. उसका कहना है सरकारी नौकरी मिलती ही नहीं. ऐसे में पढ़-लिख कर क्या करेंगे. अनुबंध पर ही सही, नौकरी लगी तो तीन साल तक घर का चूल्हा तो जल पायेगा. मुरहू के स्नातक पास मनीष कुमार कहते हैं नौकरी के लिए काफी भाग दौड़ की.
सरकारी नौकरी की आस छोड़ चुका हूं. उम्मीद लेकर आया हूं कि सहायक पुलिस पर बहाल होकर परिवार का जीविकोपार्जन में सहायक बनूंगा.
लोधमा के सतीश कुमार, मुरहू की निधि कुमार, अड़की के प्रकाश पुरान भी स्नातक पास हैं. कहते हैं कि न्यूनतम अर्हता सहायक पुलिस के लिए 10वीं पास है. पर स्नातक होकर भी काफी संख्या में बेरोजगार नौकरी के लिए लाइन में लगे हैं.
10 हजार आवेदन आये : सहायक पुलिस पद के लिए गुरुवार तक जिले में 200 रिक्ति के विरुद्ध 10 हजार से ज्यादा आवेदन जमा हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement