प्राचार्य व शिक्षकों का वेतन रोका

डीसी ने आवासीय विद्यालय उलीहातू का निरीक्षण किया पानी की किल्लत से कई विद्यार्थियों के घर चले जाने की बात को गंभीरता से लेते हुए इसकी सूचना न देने पर अधिकारियों व शिक्षकों को लगायी फटकार खूंटी : डीसी मनीष रंजन ने विद्यालय चलें-चलायें अभियान के तहत शुक्रवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय एवं जीइएल प्राथमिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2017 6:01 AM
डीसी ने आवासीय विद्यालय उलीहातू का निरीक्षण किया
पानी की किल्लत से कई विद्यार्थियों के घर चले जाने की बात को गंभीरता से लेते हुए इसकी सूचना न देने पर अधिकारियों व शिक्षकों को लगायी फटकार
खूंटी : डीसी मनीष रंजन ने विद्यालय चलें-चलायें अभियान के तहत शुक्रवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय एवं जीइएल प्राथमिक विद्यालय में छह बच्चों का नामांकन स्वयं कराया. मौके पर उन्होंने उपस्थित अभिभावकों को मुंडारी भाषा में संबोधित किया. कहा कि खूंटी अच्छी जगह है. यहां शिक्षा सहित क्षेत्र का समग्र विकास करने में कोई कसर नहीं छोडेंगे.
इसके बाद डीसी ने बिरसा आवासीय विद्यालय, उलीहातु का निरीक्षण किया. यहां बच्चों की उपस्थिति काफी कम थी.छात्र पुरानी पुस्तक से भी पढ़ाई कर रहे थे. विद्यालय में पेयजल की भी समस्या थी. उपायुक्त ने स्कूल प्रबंधन को विद्यार्थियों को अविलंब नयी पुस्तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. नामांकित छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का भी निर्देश प्रधानाध्यापक को दिया गया. डीसी ने कहा कि जब तक छात्रों को नयी पुस्तकें नहीं मिल जाती है व उनकी उपस्थिति शत-प्रतिशत नहीं होती है तब तक प्रधानाध्यापक सहित सभी सहायक शिक्षकों का वेतन स्थगित रहेगा. उपायुक्त ने छात्रों व शिक्षकों को बायोमेट्रिक सिस्टम से उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया. छात्रावास के निरीक्षण में एक कमरे में पंखा नहीं था. जिसमें अविलंब पंखा लगवाने का निर्देश प्रधानाध्यापकको दिया. साथ ही विद्यालय में पेयजल की समस्या के निदान हेतु आवश्यक कार्रवाई का निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया गया.
पता चला कि स्कूल में पेयजल की किल्लत के कारण कई विद्यार्थी घर चले गये हैं. वहीं समीप के एक कुएं में पानी लेने से विद्यार्थियों को मना किये जाने की जानकारी मिलने पर इसकी सूचना अधोहस्ताक्षरी को नहीं देने पर डीसी ने स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक को फटकार लगायी. प्राथमिक विद्यालय तेलगा, माइलपीड़ी में ठेकेदार के रहने की बात वहां के मुखिया द्वारा बतायी गयी. ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा विद्यालय में मरम्मत व वायरिंग का कार्य कराया जा रहा है, जिसके कारण वह विद्यालय में रहता है. इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक को जांच कर अविलंब प्रतिवेदन देने व पठन-पाठन के लिए विद्यालय को खाली कराने का निर्देश भी दिया गया.
डीसी ने बीडीअो अड़की को निर्देश दिया कि उलीहातु ग्राम के विकास के लिए पेयजल, सड़क, बिजली आदि की नयी योजना का प्रस्ताव तैयार कर उन्हें उपलब्ध करायें. विकास योजना के प्रस्ताव में स्थानीय मुखिया का भी सहयोग लें. इसमें बिरसा मुंडा के वंशजों का भी विशेष ध्यान रखें. निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी भलेरियन तिर्की, जिला शिक्षा अधीक्षक जीसी घोष, जिला कल्याण पदाधिकारी सुषमा नीलम सोरेंग, बीडीओ रंजीता टोप्पो आदि मौजूद थे.
दो दिन में योगदान दें रोजगार सेवक
एक अन्य जानकारी के मुताबिक मनरेगा अंतर्गत संविदा के आधार पर प्राथमिक चरण में एक वर्ष के लिए चार रोजगार सेवकों की नियुक्ति की गयी. इन रोजगार सेवकों की नियुक्ति मुरहू प्रखंड के लिए की गयी है. इनमें लाल गोविंद हजाम, गंगाधर गोप, अाशावंती होरो व सुमती कुमारी शामिल हैं. सभी को दो दिन के अंदर योगदान देने का निर्देश डीसी द्वारा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version