कोयला ढुलाई बंद रही, कम निकला रैक
पीएलएफआइ बंद खलारी : पीएलएफआइ बंद का खलारी कोयलांचल में मिलाजुला असर देखा गया. सीसीएल की कोयला खानों से रेल साइडिंगों तथा ट्रांसपोर्टिंग रोड पर कोयला ढुलाई बंद रही. साइडिंग में रेलवे रैक में कोयला लादने का काम भी बंद रहा. हालांकि अपराह्न चार बजे साइडिंग में खड़े रैक में कोयला लदाई शुरू हो गयी. […]
पीएलएफआइ बंद
खलारी : पीएलएफआइ बंद का खलारी कोयलांचल में मिलाजुला असर देखा गया. सीसीएल की कोयला खानों से रेल साइडिंगों तथा ट्रांसपोर्टिंग रोड पर कोयला ढुलाई बंद रही. साइडिंग में रेलवे रैक में कोयला लादने का काम भी बंद रहा. हालांकि अपराह्न चार बजे साइडिंग में खड़े रैक में कोयला लदाई शुरू हो गयी. सोमवार को तीन रैक ही निकल सके. इससे कोयला ढुलाई के मालभाड़े के रूप में रेलवे को करीब चार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
इधर, धमधमिया की सभी दुकानें बंद रही. यात्री बसों व छोटे वाहनों के परिचालन पर बंद का असर नहीं पड़ा. सरकारी बैंकों में ताला लटका रहा.
डकरा. पीएलएफआइ के बंद का डकरा क्षेत्र में मिलाजुला असर देखा गया. रविवार की मध्य रात्रि से ही निजी कंपनियों ने कोयला ढुलाई का काम बंद कर दिया. कोयले की ढुलाई नहीं होने से डकरा व केडीएच साइडिंग में कोयला नहीं पहुंच पाया. जिस कारण सामान्य दिनों की अपेक्षा सोमवार को कम रैक निकला. रोड सेल भी प्रभावित रहा. हालांकि सीसीएल की खदानों व कार्यालयों में आम दिनों की तरह कामकाज हुआ. वहीं बाजार, पोस्ट ऑफिस, बैंक, दुकानें व पेट्रोल पंप बंद रहे.
मैक्लुस्कीगंज. पीएलएफआइ के बंद का मैक्लुस्कीगंज में मिलाजुला असर देखा गया. बड़े व लंबी दूरी के वाहन नहीं चले. जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. समाचार लिखे जाने तक कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी.
अफवाह के कारण सात घंटे बंद रही कोयला ढुलाई : पिपरवार. पीएलएफआइ के बंद का पिपरवार कोयलांचल में आंशिक असर रहा. पेट्रोल पंप बंद रहे. यात्री वाहन कम चले. वहीं दुकानें व व्यापारिक प्रतिष्ठान खुले रहे. सीसीएल की विभिन्न खदानों में सामान्य दिनों की तरह उत्पादन हुआ.
कोयला ढुलाई व डिस्पैच में मामूली असर देखा गया. वहीं बाहर से ट्रकों के नहीं पहुंचने के कारण पिपरवार व अशोक परियोजना में रोड सेल का काम लगभग बंद रहा. इधर पड़रिया में रविवार की रात करीब 10 बजे फायरिंग की अफवाह के बाद बचरा साइडिंग की कोयला ढुलाई ठप हो गयी. सुरक्षा विभाग के हवाले से मिली खबर के मुताबिक अफवाह के कारण रात में ही ट्रांस्पोर्टिंग बंद हो गयी. हकीकत की जानकारी मिलने के बाद सुबह आठ बजे पुन: ढुलाई चालू हुई.