कलश यात्रा में शामिल हुईं 725 महिलाएं

पिपरवार. राय बाजार स्थित बाबा रामेश्वर नाथ महादेव मंदिर प्रांगण में श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को सात दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. वनांचल पीठाधीश्वर स्वामी दीनदयाल जी महाराज की देखरेख में आयोजित इस अनुष्ठान में काशी से आये यज्ञाचार्य पवन शास्त्री, यतुल जी महाराज, राणा प्रताप व अन्य सहयोगियों के नेतृत्व में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2017 8:52 AM
पिपरवार. राय बाजार स्थित बाबा रामेश्वर नाथ महादेव मंदिर प्रांगण में श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को सात दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. वनांचल पीठाधीश्वर स्वामी दीनदयाल जी महाराज की देखरेख में आयोजित इस अनुष्ठान में काशी से आये यज्ञाचार्य पवन शास्त्री, यतुल जी महाराज, राणा प्रताप व अन्य सहयोगियों के नेतृत्व में मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें सात सौ से अधिक महिला श्रद्धालु सहित अन्य शामिल थे.
पिपरवार क्षेत्र के एजीएम बीपी सिंह ने कलश यात्रा को रवाना किया. वैदिक विधान से शाम में मंडप प्रवेश का कार्यक्रम हुआ. शाम में प्रतिदिन प्रवचन व रात्रि में रामलीला का कार्यक्रम होगा. याज्ञिक अनुष्ठान एक मई को महाभंडारे के साथ संपन्न होगा. मौके पर यजमान नंदलाल महतो, शंकर साहनी के अलावा विशिष्ट अतिथि अशोक पीओ उमेश कुमार विद्यार्थी, शंकर सिंह, अशोक महतो उर्फ बैगी, रामावतार गुप्ता, मनोज महतो, अशोक कुमार महतो, जगदीश प्रसाद सोनी, अजय केसरी, विनोद महतो, भरत कुमार राम, निकेत चौहान, द्वारिका प्रसाद केसरी, सुरेश गुप्ता, सीताराम केसरी, मोहन कुमार चौहान, उमेश चंद्र केसरी, अर्जुन केसरी, सुनील कुमार साव, रवि कुमार गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version