डीसी ने नलकूप खुदवाने के निर्देश दिये
उपायुक्त ने की विभिन्न विभागों के योजनाओं की समीक्षा खूंटी : डीसी मनीष रंजन ने गुरुवार को लोक कल्याण व आम जनता से जुड़ी समस्याओं का निराकरण किया. जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना के लिए कर्रा के जुरदाग में निर्धारित भूमि सरकार की स्वीकृति के पश्चात जवाहर नवोदय विद्यालय समिति को हस्तांतरित कर […]
उपायुक्त ने की विभिन्न विभागों के योजनाओं की समीक्षा
खूंटी : डीसी मनीष रंजन ने गुरुवार को लोक कल्याण व आम जनता से जुड़ी समस्याओं का निराकरण किया. जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय की स्थापना के लिए कर्रा के जुरदाग में निर्धारित भूमि सरकार की स्वीकृति के पश्चात जवाहर नवोदय विद्यालय समिति को हस्तांतरित कर दिया गया.
वर्तमान में उपायुक्त ने तोरपा प्रखंड के नवनिर्मित भवन को कक्षा संचालन के लिए नवोदय विद्यालय समिति को उपलब्ध कराने की बात कही. स्कूल के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान सत्र से ही कक्षा प्रारंभ करने का प्रयास किया जा रहा है.
मौके पर वज्रपात से मृत मवेशियों के प्रभावितों में स्टीफन कंडुलना, रोशन गुड़िया, सिरिल डहंगा खूंटी को सहायता अनुदान के लिए तीन अभिलेखों को उपायुक्त ने प्रशासनिक स्वीकृति दी.
जिले में पेयजल की समस्या के निराकरण के लिए कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल खूंटी के अनुरोध पत्र जिसमें साधारण नलकूप 140, उच्च प्रवाही नलकूप 25 व अन्य की अपेक्षित स्वीकृति के संबंध में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक कराने का अनुरोध किया गया. जिलेे में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना के लिए चार प्रखंड कर्रा, रनिया, मुरहू व अड़की में भूमि चिह्नित कर सरकार को प्रतिवेदन भेजा गया. समेकित जनजाति विकास अभिकरण कार्यालय के द्वारा विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए निविदा आमंत्रित करने की स्वीकृति दी गयी.
जिला सांख्यिकी शाखा की संचिका के निष्पादन के क्रम में फसल बीमा योजना अंतर्गत कृषि वर्ष 2016-17 में रबी फसल कटनी प्रयोग की अद्यतन आंकड़ों की मांग सभी बीडीओ व सीओ से की गयी. स्वास्थ्य विभाग के तहत संचालित कार्यक्रम प्रसव पूर्व जांच, संस्थागत प्रसव, पूर्ण प्रतिरक्षण, परिवार नियोजन, कुपोषण उपचार केंद्र, एमसीटीएस ऑनलाइन इंट्री, यक्ष्मा कार्यक्रम, मलेरिया कार्यक्रम, कुष्ठ कार्यक्रम, अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के संचालन के लिए सीएस व अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों को सरकार द्वारा प्रदत्त सभी स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर रूप में जनता तक पहुंचाने, सदर अस्पताल में साफ-सफाई, चिकित्सा पदाधिकारियों एवं कर्मियों की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश उपधीक्षक को दिया गया.
कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल खूंटी को सिविल सर्जन से मिल कर सदर अस्पताल परिसर में कमरा व भवन चिह्नित करने का निर्देश दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अड़की को ग्राम स्वास्थ्य समितियों के खातों में आरटीजीएस के माध्यम से तुरंत राशि हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया. चिकित्सा पदाधिकारी व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अवकाश की स्वीकृति उपायुक्त लेने का निर्देश मिला.
स्वास्थ्य योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए अस्पताल के दीवारों पर योजना की जानकारी से संबंधित पेंटिंग, स्लोगन (मुंडारी भाषा में भी) फ्लेक्स लगाने का निर्देश सिविल सर्जन को डीसी ने दिया. उपाधीक्षक सदर अस्पताल खूंटी एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अपने-अपने स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सा पदाधिकारियों की निर्धारित ड्यूटी रोस्टर के अनुसार सुनिश्चित करने तथा ड्यूटी रोस्टर को पेंटिंग करा कर उल्लेखित करने कानिर्देश दिया.