केडी चानक धौड़ा में जल संकट

खलारी : बुकबुका पंचायत अंतर्गत केडी चानक धौड़ा में जल संकट की स्थिति है. करीब पांच सौ आबादी की यह बस्ती पानी के लिए चानक कुआं तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना पर निर्भर है. अगल-बगल गहराते कोयला खानों के कारण अप्रैल के आरंभ में ही चानक कुआं पूरी तरह सूख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2017 8:46 AM
खलारी : बुकबुका पंचायत अंतर्गत केडी चानक धौड़ा में जल संकट की स्थिति है. करीब पांच सौ आबादी की यह बस्ती पानी के लिए चानक कुआं तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना पर निर्भर है.
अगल-बगल गहराते कोयला खानों के कारण अप्रैल के आरंभ में ही चानक कुआं पूरी तरह सूख गया. जिससे बस्ती वालों के समक्ष पानी बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी है. तीन साल पहले सरकार की ओर से लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत डीप बोर कर सबमर्सिबल पंप लगाया गया था. प्लास्टिक वाटर टैंक में पानी स्टोर कर पाइप द्वारा बस्ती में सप्लाई की योजना बनायी गयी थी. एनके एरिया के केडी ओल्ड कॉलोनी के निकट लगे सीसीएल के ट्रांसफारमर से इस बस्ती को बिजली मिलती है.
इसी बिजली से ग्रामीण सबमर्सिबल पंप चलाकर बस्ती में पानी सप्लाई करते थे, लेकिन बस्ती में लगे एलटी तार जर्जर व पुराने हो गये हैं. जिससे आये दिन टूट कर गिर जाते हैं. इससे लो-वोल्टेज की समस्या आम है. आज स्थिति यह है कि बस्ती की महिलाएं स्नान आदि के लिए कुआं ढूंढती फिर रही हैं. महिलाएं बताती हैं कि आधा किलोमीटर से भी ज्यादा दूर से पीने का पानी लाना पड़ रहा है. दूसरे कॉलोनी या बस्ती के लोग ज्यादा पानी ले जाने पर आपत्ति कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version