भगतों ने बरसाये आस्था के फूल
भक्तों ने अंगारे पर चल कर भगवान शिव के प्रति आस्था जताय खूंटी : खूंटी में शनिवार को मंडा पर्व धूमधाम मनाया गया. पर्व पर 100 से ज्यादा भगतियाें ने उपवास रखी. साथ ही धार्मिक अनुष्ठान को पूरा किया. इससे पूर्व कल रात फूलखुंदी कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें भक्तों ने अंगारे पर चल कर […]
भक्तों ने अंगारे पर चल कर भगवान शिव के प्रति आस्था जताय
खूंटी : खूंटी में शनिवार को मंडा पर्व धूमधाम मनाया गया. पर्व पर 100 से ज्यादा भगतियाें ने उपवास रखी. साथ ही धार्मिक अनुष्ठान को पूरा किया. इससे पूर्व कल रात फूलखुंदी कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें भक्तों ने अंगारे पर चल कर भगवान शिव के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा का परिचय दिया. साथ ही शिवालय में पूजा-अर्चना कर मन्नते मांगी.
मंडा पर्व के मौके पर महादेव मंंडा परिसर में विशाल मेला लगा. जिसमें जिला के विभिन्न प्रखंडों से काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. मेला में मनोरंजन के साधन उपलब्ध थे, जहां पूरे दिन दर्शकों की भीड़ जुटी रही. अधिकतर ग्रामीण क्षेत्र के लोग मेला में जरूरत की चीजों को खरीदते नजर आये. मेला से पूर्व भगतियाें ने धार्मिक अनुष्ठान पूरे किये.
इसके बाद 20 फीट ऊंचे झूले पर भगत झूल कर शिव भक्ति का परिचय दिया. उनके द्वारा गिराये गये फूलों को ईश्वर का आशीर्वाद समझ लोगों में इसे चुनने के लिए होड़ मची रही. परिसर में मिठाई की दुकानें भी लगी थी. मेला देर रात तक चला. जिसमें मेला प्रबंध समिति के कार्यकर्ता विधि व्यवस्था के बाबत मुस्तैद रहे.