धूल से हुई दुर्घटना, ढाई घंटे बंद कराया खदान

दुर्घटना के बाद बाइक के बदले बाइक देने को तैयार हुआ पीओ लाइट व्हीकल रोड पर चलवा रहे थे 100 टन क्षमता वाले डंपर डकरा : हल्के वाहनों के लिए अधिकृत सड़क पर पुरनाडीह परियोजना प्रबंधन ने बगैर किसी सूचना के 100 टन क्षमता का डंपर चलवा रहे थे. जिससे उड़नेवाले धूल के कारण रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2017 9:04 AM
दुर्घटना के बाद बाइक के बदले बाइक देने को तैयार हुआ पीओ
लाइट व्हीकल रोड पर चलवा रहे थे 100 टन क्षमता वाले डंपर
डकरा : हल्के वाहनों के लिए अधिकृत सड़क पर पुरनाडीह परियोजना प्रबंधन ने बगैर किसी सूचना के 100 टन क्षमता का डंपर चलवा रहे थे. जिससे उड़नेवाले धूल के कारण रविवार को दोपहर 12 बजे हुई एक दुर्घटना में परियोजना कर्मी विजय उरांव बाल-बाल बच गये.
बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. विजय ने बताया कि धूल के कारण उसे कुछ दिखाई नहीं दी, डंपर की आवाज सुन कर वे बाइक छोड़ कर कूद गये. डंपर ने उनकी बाइक को कुचलते हुए आगे निकल गया. विजय ड्यूटी पर था और क्वायरी टू से क्वायरी वन जा रहा था. घटना के बाद परियोजना कर्मियों ने लगभग तीन घंटे तक खदान बंद करा दिया. इसके बाद पीओ एसके सिंह द्वारा बाइक के बदले सोमवार की सुबह 10 बजे तक नयी बाइक देने का आश्वासन देने के बाद खदान का काम चालू हो पाया.