इंडोनेशियाई टीम पहुंची पिपरवार

पिपरवार. भारत-इंडोनेशिया के बीच खनन व ऊर्जा क्षेत्र में संभावित करार को लेकर यहां की खनन प्रक्रिया जानने व समझने के लिए इंडोनेशिया की तीन सदस्यीय टीम गुरुवार को पिपरवार पहुंची. इंडोनेशिया के इंटरनेशनल मार्केटिंग मैनेजर आरडियन रोसदी की अगुवाई वाली इस टीम में कम्यूनिकेशन हेड सुजातमिको व एजुंग प्रिबदी शामिल हैं. पिपरवार पहुंचने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2017 9:33 AM
पिपरवार. भारत-इंडोनेशिया के बीच खनन व ऊर्जा क्षेत्र में संभावित करार को लेकर यहां की खनन प्रक्रिया जानने व समझने के लिए इंडोनेशिया की तीन सदस्यीय टीम गुरुवार को पिपरवार पहुंची. इंडोनेशिया के इंटरनेशनल मार्केटिंग मैनेजर आरडियन रोसदी की अगुवाई वाली इस टीम में कम्यूनिकेशन हेड सुजातमिको व एजुंग प्रिबदी शामिल हैं. पिपरवार पहुंचने पर संगम विहार क्लब में जीएम एसएस अहमद व एजीएम बीपी सिंह ने टीम के सदस्यों का स्वागत किया. सभागार में प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रेजेंटेशन दिया गया. इस दौरान जीएम ने इंडोनेशियाई टीम को पिपरवार परियोजना खदान की उत्खनन गतिविधियों से अवगत कराया. वहां से सीसीएल अधिकारियों के साथ टीम पिपरवार खदान पहुंची.
विभागीय अधिकारियों ने उन्हें खनन प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी. कायाकल्प योजना के तहत पिपरवार प्रबंधन द्वारा निर्मित इको पार्क का भी टीम ने मुआयना किया. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय कोयला मंत्री पीयूष गोयल अधिकारियों के साथ पिछले दिनों इंडोनेशिया गये थे. भारत व इंडोनेशिया के बीच ऊर्जा व खनन क्षेत्र में संभावित करार को लेकर सहमति बनने की बात बतायी गयी. इसमें तकनीकी हस्तांतरण भी शामिल है. इसी तकनीक को समझने-परखने के लिए टीम का पिपरवार आगमन हुआ. इस मौके पर पिपरवार पीओ वीके शुक्ला, अशोक पीओ उमेश कुमार विद्यार्थी, कैप्टन एमके सिंह, पीएल बेहरा, संजय कुमार, एचसी सिंघा, आरएस सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version