अपराधियों ने टेंपो चालक को गोली मारी, जख्मी
खूंटी : गोविंदपुर-खूंटी मार्ग पर शनिवार को अज्ञात दो अपराधियों ने पलसा मोड़ के पास गोविंदपुर निवासी शमशाद आलम को गोली मार कर जख्मी कर दिया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी लाया. जहां उपचार के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर है. शमशाद की पीठ में गोली तिरछी लगी है. शमशाद […]
खूंटी : गोविंदपुर-खूंटी मार्ग पर शनिवार को अज्ञात दो अपराधियों ने पलसा मोड़ के पास गोविंदपुर निवासी शमशाद आलम को गोली मार कर जख्मी कर दिया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल खूंटी लाया. जहां उपचार के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर है.
शमशाद की पीठ में गोली तिरछी लगी है. शमशाद गोविंदपुर से खूंटी के बीच यात्री टेंपो चलाता है. वह 10 बजे के करीब गोविंदपुर से यात्रियों को लेकर खूंटी आ रहा था. यात्री के रूप में उक्त दो हमलावर भी टेंपो में सवार थे. ज्योंही शमशाद ने युवकों से किराया मांगा. एक अपराधी ने कमर से पिस्टल निकाल कर चला दी. शमशाद के घायल होने के बाद हमलावर पलसा मोड़ के पास उतर कर फरार हो गये. कर्रा पुलिस सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस हमलावरों की खोज में जुटी है.