बरसात से पहले पूरा करें प्रधानमंत्री आवास
खूंटी : मुरहू में प्रखंड 20 सूत्री कमेटी की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष काशीनाथ महतो की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को पूरी निष्ठा से काम करते हुए विकास योजनाओं का समुचित लाभ जनता को देने पर बल दिया. मौके पर विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी. महतो ने अधिकारियों को निर्देश दिया […]
खूंटी : मुरहू में प्रखंड 20 सूत्री कमेटी की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष काशीनाथ महतो की अध्यक्षता में हुई. उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को पूरी निष्ठा से काम करते हुए विकास योजनाओं का समुचित लाभ जनता को देने पर बल दिया. मौके पर विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी. महतो ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गरमी में प्रखंड क्षेत्र में पेयजल की किल्लत न हो. खराब नलकूपों की मरम्मत सूचना मिलते ही करायें.
जहां जरूरत हो, वहां नया नलकूप लगवायें. अधिकारियों ने बताया कि पिछली बैठक के अनुपालन में तोरांग गांव दो नलकूप लगाया गया है. अध्यक्ष ने कहा कि पुल की समस्या को लेकर मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा मिल कर इसे जल्द दूर करने की कोशिश होगी. शिक्षा के विकास के लिए प्रखंड के सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के साथ 13 मई को प्रखंड कार्यालय में बैठक की जायेगी. उन्होंने मनरेगा कार्य में तेजी लाने का निर्देश भी दिया. अधिकारियों ने बताया कि प्रखंड में 1386 प्रधानमंत्री आवास बनने का लक्ष्य था, जिसके विरुद्ध 1361 लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान कर दिया गया है. अध्यक्ष ने अधिकारियों को बरसात से पूर्व आवास निर्माण पूरा करा लेने की भी निर्देश दिये