profilePicture

खूंटी उपकारा की सुरक्षा सुदृढ़ करने का निर्देश

खूंटी : डीसी डॉ मनीष रंजन ने मुरहू प्रखंड के जाते (ऊपरटोली), जाते (नीचेटोली), तोरपा प्रखंड के ग्राम उड़ीकेल के महुआटोली, तोरपा पंचायत के ग्राम अम्मा में मसना की घेराबंदी हेतु प्राक्कलन तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति व आवंटन उपलब्ध कराने हेतु सचिव कल्याण विभाग से निवेदन किया है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2017 9:00 AM

खूंटी : डीसी डॉ मनीष रंजन ने मुरहू प्रखंड के जाते (ऊपरटोली), जाते (नीचेटोली), तोरपा प्रखंड के ग्राम उड़ीकेल के महुआटोली, तोरपा पंचायत के ग्राम अम्मा में मसना की घेराबंदी हेतु प्राक्कलन तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति व आवंटन उपलब्ध कराने हेतु सचिव कल्याण विभाग से निवेदन किया है.

साथ ही जिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित चिकित्सा अनुदान के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति के 17, अनुसूचित जाति के आठ व पिछड़ी जाति के 21 लाभार्थियों को चिकित्सा अनुदान प्रदान करने की स्वीकृति दी है. उन्होंने अधीक्षक उपकारा, खूंटी को उपकारा की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया है.

कहा कि वह स्वयं व वरीय पदाधिकारी समय-समय पर उपकारा का औचक निरीक्षण करेंगे. उपायुक्त ने कहा है कि कारा में जैमर व सीसीटीवी कैमरा हमेशा सक्रिय रहे. बंदियों से मिलनेवाले मुलाकाती का विवरण संधारित करने, कारा के अंदर आपूर्तिकर्ता द्वारा उपलब्ध करायी जानेवाली खाद्य सामग्री का कारा में प्रवेश कराने से पूर्व सूक्ष्म जांच करने, बंदियों को कारा से न्यायालय में उपास्थापन हेतु ले जाने व वापसी में विशेष सतर्कता बरतने व उग्रवादी बंदियों पर सतत निगरानी रखने का भी निर्देश दिया है. उपायुक्त ने नौ फरवरी 16 में उग्रवादी हिंसा में मारे गये मुरहू प्रखंड के कुम्हारडीह निवासी सुसारन होरो की आश्रित बहन अल्फा एसरंती होरो को अनुकंपा के आधार पर तृतीय वर्ग के पद पर नियुक्ति के प्रस्ताव को अनुमोदित किया.

एसरंती होरो की अहर्ता की जांच कर अनुकंपा की शर्तों के अधीन नियमानुसार तृतीय वर्ग के पद पर नियुक्ति करने का निर्देश सामान्य शाखा को दिया. उपायुक्त ने सभी बीडीअो को मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति व पूर्ण योजनाअों की जानकारी देने की बात कही है. उन्होंने कहा कि 3 मई को स्वच्छ भारत मिशन व मनरेगा योजना की समीक्षा की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version