खूंटी : अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो की हत्या
खूंटी : दो अलग -अलग थाना क्षेत्र में दो लोगों की हत्या हो गयी है. पहली घटना मुरहू के कुड़ापूर्ति में सोमा नामक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. वहीं दूसरी घटना अड़की के केरा गांव की है. केरा गांव में बुधु मुंडा ने अपनी पत्नी फागुनी लोहरा को लाठी से पीटकर […]
खूंटी : दो अलग -अलग थाना क्षेत्र में दो लोगों की हत्या हो गयी है. पहली घटना मुरहू के कुड़ापूर्ति में सोमा नामक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. वहीं दूसरी घटना अड़की के केरा गांव की है. केरा गांव में बुधु मुंडा ने अपनी पत्नी फागुनी लोहरा को लाठी से पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मामले की जांच में पुलिस जुट गयी .