विकास कार्यों का लाभ जनता को दें
खूंटी : प्रखंड स्तरीय 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक शनिवार को हुई. अंचल कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि गत 15-16 एवं 17-18 में कुल 463 आवेदन दाखिल खारिज के बाबत आये. सुखाड़ अनुदान के तहत 2015-16 में निर्धारित राशि लाभुकों के खाते में भेजा जा चुका है.जाति-आवासीय नियमित रूप से समय पर बनाया […]
खूंटी : प्रखंड स्तरीय 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक शनिवार को हुई. अंचल कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि गत 15-16 एवं 17-18 में कुल 463 आवेदन दाखिल खारिज के बाबत आये. सुखाड़ अनुदान के तहत 2015-16 में निर्धारित राशि लाभुकों के खाते में भेजा जा चुका है.जाति-आवासीय नियमित रूप से समय पर बनाया जा रहा है. छह लोगों को भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र वितरित किया गया है.
राज्य व राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत 10019 लाभुकों को पेंशन का भुगतान कर दिया गया है. बाल विकास विभाग के द्वारा बताया गया है कि पोषाहार योजना के तहत गर्भवती, धातृ महिला सहित बच्चों के बीच पोषाहार का वितरण किया जा रहा है.
मनरेगा के तहत संबंधित अधिकारियों ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 का 177 डोभा, 49 सिंचाई कूप,152 शेड निर्माण की योजना, 17 भूमि समतलीकरण, 31 आंगनबाड़ी केंद्र की योजना चालू की गयी हैं.177 में से 53 डोभा निर्माण का कार्य पूरा हो चुका है. अन्य विभागों के कार्यों की भी समीक्षा हुई. बीडीओ सुधीर कुमार के धन्यवाद ज्ञापन किया. बैठक में अध्यक्ष संजय साहू, सचिन शाहदेव, लीलू पाहन आदि मौजूद थे.