मंदिर का 12वां स्थापना दिवस मना
खलारी : रोहिणी स्थित हनुमान मंदिर का 12वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मंदिर के पुजारी शिबू पंडित ने समस्त देवी-देवताओं को अाह्वान कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना करायी. इसके बाद अखंड कीर्तन तथा 24 घंटे का रामायण पाठ शुरू की गयी. अखंड कीर्तन केरडारी कीर्तन मंडली कर रही है. रविवार को […]
खलारी : रोहिणी स्थित हनुमान मंदिर का 12वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मंदिर के पुजारी शिबू पंडित ने समस्त देवी-देवताओं को अाह्वान कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना करायी. इसके बाद अखंड कीर्तन तथा 24 घंटे का रामायण पाठ शुरू की गयी. अखंड कीर्तन केरडारी कीर्तन मंडली कर रही है.
रविवार को इस कार्यक्रम का समापन होगा. इसके बाद महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. कार्यक्रम में यजमान सत्येंद्र कुमार सपत्नीक शामिल थे. शाम में एरिया के महाप्रबंधक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर रोहिणी परियाेजना पदाधिकारी एमके अग्रवाल, जिला परिषद सदस्य रतिया गंझू, मुखिया सुशीला देवी, अर्चना अग्रवाल, हिमालिनी वर्मा, रामजी ओझा, संजय प्रसाद, आरपी वर्मा, करमजीत प्रसाद, रितेश वर्मा, वसंत प्रसाद, अवधबिहारी पांडेय, गुलाबचंद राजभर, अवतार सिंह, दीपनारायण सिंह, रवि वर्मा, नागेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.
खलारी : रामनगर स्थित हनुमान मंदिर का दूसरा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर 24 घंटे का अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया. शाम में भगवान शिव का शृंगार एवं बजरंगबली की विशेष पूजा अर्चना की गयी. कार्यक्रम शिबू पंडित ने कराया. शाम में तीन बजे से खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया.